शराब दुकानों के लाइसेंस टेंडर की अवधि बढ़ाने पर सियासत...ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत पर किया कटाक्ष
जयपुर. प्रदेश में शराब की दुकान के लाइसेंस को लेकर होने वाले ठेकों की अवधि बढ़ाने पर सियासत गरमा गई है. पूर्व विधायक और भाजपा के मौजूदा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान का गांधी बताते हुए उन पर बढ़ा कटाक्ष किया है.
आहूजा ने शराब की दुकान के लाइसेंस संबंधी ठेके लेने की अवधि 26 फरवरी से आगे बढ़ाकर 1 मार्च करने के मामले में आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार किसानों की ऋण माफी के लिए धन एकत्रित करने के लिए शराब की दुकानों का लाइसेंस देने की अवधि बढ़ा रही है.
ज्ञानदेव आहूजा के अनुसार अशोक गहलोत राजस्थान के गांधी कहलाते हैं लेकिन गहलोत जी प्रदेश में शराब के व्यवसाय को बढ़ावा दे रहे हैं. आहूजा ने आरोप लगाया कि 26 फरवरी तक शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया जाना था लेकिन सरकार ने अवधि बढ़ाकर 1 मार्च कर दी क्योंकि 26 फरवरी तक ज्यादा लोगों ने रुचि नहीं दिखाई. ऐसे में रेवेन्यू बनाने के लिए यह अवधि भी बढ़ा दी गई.