कोटा.शहर की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 से ज्यादा ट्रकों को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. यह कार्रवाई कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील के नेतृत्व में की गई है. इसमें कोटा शहर के 10 से अधिक स्थानों क्षेत्रों की पुलिस ने भाग लिया.
बता दें कि इन ट्रकों को हाईवे और कोटा शहर में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने पकड़ा है. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रकों और ट्रॉलों में एक पर भी नंबर नहीं थे. सभी के नंबर प्लेट पर नंबर मिटाए गए थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए ट्रक और ट्रोलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई ट्रक हाईवे पर खड़े हैं. जिन्हें पुलिस नयापुरा थाना क्षेत्र के उम्मेद स्टेडियम में खड़ा करेगी.
अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों के पीछे पूरी रात दौड़ती रही पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेल के नेतृत्व में पूरी रात पुलिस थाना दर थाना दौड़ती रही और अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़ती रही. इस कार्रवाई में नयापुरा, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, रेलवे कॉलोनी बोरखेड़ा, अनंतपुरा, आरकेपुरम सहित अन्य थाना पुलिस की टीम भी शामिल रही है. पुलिस ने जिन लोगों को फिलहाल अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह बनास नदी की रेती है.