राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के पास दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने दबौचा...हथियार और कारतूस बरामद

राजसमंद. जिले में स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाथद्वारा पुलिस ने श्रीनाथ जी मंदिर के पास एक धर्मशाला से दो संदिग्धों को हथियार के साथ देखा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Mar 3, 2019, 11:48 PM IST

नाथद्वारा पुलिस

जानकारी के अनुसार पुलिस पहले सतर्कता के साथ तैनात थी तभी दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा तो दोनों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्ध मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं, उनके पास से देशी कट्टे सहित कारतूस भी बरामद हुए हैं.

नाथद्वारा पुलिस


नाथद्वारा वल्लभ संप्रदाय के प्रधान पीठ होने के कारण यहां देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने आते हैं. वहीं दो संदिग्धों के पास हथियार बरामद होने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक माना जा रहा है. होली का पावन उत्सव होने के कारण भारी संख्या में वैष्णव श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी हुई है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में चूक पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details