नागौर.जिले के कुचेरा थाना अंतर्गत अड़बड़ गांव में खेत में बने पानी के हौद (टांके ) में जहरीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. बता दें कि एक महिला उगमा देवी ने स्थानीय थाने पहुंचकर अपने खेत में बने पानी के हौद में अपने ही परिवार के लोगों पर आरोप लगाते हूए पानी में जहर मिलाने की शिकायत की है.
खेत में बने टांके में जहर मिलाया महिला की शिकायत पर जायल चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. शिकायत पर पहुंची कुचेरा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक को गिरफ्तार भी किया है.
यह है मामला
अड़बड़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने पानी के हौद में जहरीला पदार्थ की शिकायत पर चिकित्सा विभाग जायल के एमपीडब्ल्यू नथमल और ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे. पानी के नमूने लेकर जांच के लिए विभाग को भेजे गए. जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में शैतानाराम को गिरफ्तार किया. बता दें कि सैठाराम बंजारा और उसके भाई शैतानाराम अजमल के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. जिसे लेकर थाने में दोनों ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. जिसमें दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था .
थाने के ASI महेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक शैतानाराम ने पूछताछ में बताया है कि पानी के हौद में पानी अधिक के चलते उसमें मिट्टी में जहर घोलकर मिलाने की बात सामने आई है. बता दें कि मौके पर पुलिस जब वहां पहुंची और हौद का ढक्कन खोला तो उसमें बदबू थी.
गौरतलब है कि रिश्तों में खटास का यह पहला मामला नहीं है लेकिन यह मामला बड़ा चौंकाने वाला है. पानी में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खत्म करके बड़ी सजिश रची गई. जिससे परिवारिक रिश्तों में दरार बढ़ना तय है.