जयपुर. शहर के मंदिरों में फागोत्सव का उल्लास छाने लगा है. फागोत्सव के लिए मंदिरों में भक्तों की कतारें लगने लगी हैं. मोती डूंगरी के गणेशजी मंदिर में भक्तों ने होली खेली और कई कलाकारों ने फाग गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को फाल्गुन मय कर दिया.
जयपुर के मंदिरों में फागोत्सव की धूम... मोती डूंगरी मंदिर में भक्तों ने खेली होली - मोती डूंगरी मंदिर
राजस्थान के कई शहरों में फागोत्सव की धूम दिखाई दे रही है. राजधानी जयपुर में भी फागोत्सव के रंग में लोग सराबोर नजर आने लगे हैं.
मोती डूंगरी मंदिर में फागोत्सव की धूम
शेखावाटी पार्टी की ओर से ढफ व चंग का आयोजन किया गया. चंग और ढफ की धमाल के बीच श्रद्धालु नाचते भी रहे. बुधवार शाम को विशेष पूजन के साथ भगवान गणेशजी को नवीन पोशाक और पचरंगा साफा धारण करवाया गया.
गजानन महाराज को कुंज में विराजमान किया गया. गजानन महाराज को गुलाल गोटो से होली खिलाई गई. भक्तों में प्रसादे के तौर पर फूल, गुलाल और गुलाल गोटे से होली खेलने की होड़ मच गई. मंदिर गजानन के जयकारों से गूंज उठा. देखते ही देखते भक्तों की लम्बी लाइनें लग गई.