पाली.चुनावी चटकारा को लेकर ईटीवी भारत राजस्थान ने पाली के प्रसिद्ध गुलाब हलवा के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का रुझान जाना चाहा.लोकसभा चुनाव को लेकर पाली की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को सत्ता में लाना चाहती है, जो वास्तव में धरातल पर जनता की समस्याओं को हल करते हैं.
पाली की जनता का कहना है कि उन्होंने कई चुनाव देखे हैं. हर चुनाव में जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं को हल करने का दावा करते हैं. लेकिन, उसके बाद भी यह समस्या लगातार हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों का मुद्दा बनी रहती है. ऐसे में पाली की जनता ने इस बार लोकसभा चुनाव में ठान लिया है जो प्रतिनिधि जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता देगा, वही इस बार सांसद का सरताज पहनेगा.