उदयपुर. लोकसभा चुनाव में दोनों ही राजनीतिक दल जहां देश के कोने-कोने में प्रचार में जुटे हुए हैं वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए फ्रांस का एफिल टावर के बाहर से भी प्रचार शुरू हो गया है. जी हां, उदयपुर लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्जुन लाल मीणा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट उम्मीदवार सीपी जोशी के समर्थन में अप्रवासी भारतीय फ्रांस का एफिल टावर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं और जनता से इन उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में भारत का एक अप्रवासी न्यूक्लियर इंजीनियर जहां अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं की तारीफ कर रहा है तो वहीं देश की जनता से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट मांगते दिखाई दे रहा है. अप्रवासी भारतीय का कहना है कि देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सबसे बेहतर विकल्प हैं. ऐसे में आप सभी मोदी के लिए बीजेपी नेताओं को वोट दें.