फर्जी अंकतालिका मामले में डाक सहायक का पीए गिरफ्तार
फर्जी अंक तालिका से डाक विभाग में नौकरी हासिल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वर्ष 2001 में कक्षा दसवीं की अंक तालिका से छेड़छाड़ कर नौकरी हासिल की थी।
धौलपुर. धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने बयाना डाक सहायक के पीए महेंद्र गुर्जर को फर्जी अंकतालिका के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी डाक सहायक के पीए महेंद्र गुर्जर ने वर्ष 2001 में धौलपुर डाक कार्यालय में डाक पाल के पद के लिए निकाली गई सीधी भर्ती में दसवीं की अंकतालिका में छेड़छाड़ कर 49% की जगह 59% अंक दिखाकर नौकरी हासिल की थी.
कोतवाली थाना प्रभारी नवल किशोर मीणा ने बताया कि 27 अप्रैल 2018 को कल्ले का नगला थाना गढ़ी बाजना भरतपुर के युवक सत्तो पुत्र महेंद्र गुर्जर ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी महेंद्र गुर्जर ने वर्ष 2001 में धौलपुर डाक कार्यालय में निकाली गई डाकपाल की सीधी भर्ती में अपने दसवीं की अंकतालिका में काटछांट कर अपने मार्क्स 49% की जगह 59% दिखाए. जिसके चलते आरोपी ने वर्ष 2001 में डाकपाल की नौकरी हासिल की थी.