धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड में हाइवें स्थित बाडी रोड बाईपास को बुधवार को एसडीएम जगदीश गुर्जर ने पहल कर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया. बता दें कि तिराहे पर अवरोधकों से आए दिन होने वाले हादसों और सिटी में भारी वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या पर ईटीवी ने खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था.
धौलपुर में बाईपास पर यातायात हुआ शुरू, सड़क से हटाए गए अवरोधक - bypass
धौलपुर में आखिर एक साल बाद एनएचएआई ने प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बाईपास को शुरू कर दिया. बाईपास से यातायात शुरू होने से सिटी में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और हादसों पर अंकुश लग सकेगा. बाईपास से यातायात शुरू होने के बाद उद्यमियों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की है.
![धौलपुर में बाईपास पर यातायात हुआ शुरू, सड़क से हटाए गए अवरोधक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3099910-thumbnail-3x2-dfkj.jpg)
बाईपास के शुरू होने से वाहन चालको ने राहत की सांस ली है. वहीं पत्थर उद्यमियों ने एसडीएम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए पहल को सराहनीय बताया. एनएचएआई ने हाइवें पर सरमथुरा सिटी में से वाहनों को रोकने के लिए बाडी रोड से करौली रोड तक बाईपास का निर्माण किया हुआ है लेकिन एक बर्ष से बाईपास में मौजूद रेल लाइन पर रेलवे फाटक नहीं होने के कारण बाईपास से यातायात शुरू नहीं किया गया था.
21 अप्रेल को बाईपास से गुजरते वक्त बाइक सवार अवरोधक से घायल हो गए. जिसकी खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आ गया. बुधवार को एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर वाहनों के लिए बाईपास को खुलवा दिया. वाईपास के खुलने से वाहनों मालिकों को डीजल की बचत होने से फायदा होगा. वहीं चालकों को राहत मिलेगी. साथ ही कस्बे में जाम की समस्या का समाधान होगा . बाईपास के शुरू होते ही पुलिस को भी राहत मिलने की उम्मीद है.