बाड़मेर.जिले के रेल्वे स्टेशन से महज कुछ दूर शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास एक हादसा हो गया. जहां एक युवक की शंटिंग ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं शव को अपने कब्जे मे लेकर घटना की जानकारी जुटाई.
बाड़मेर में शंटिंग ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत - died
बाड़मेर रेल्वे स्टेशन से महज कुछ दूर शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास शनिवार देर रात शंटिंग ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर घटना की जानकारी जुटाई.
बता दें कि शनिवार रात करीब 9 बजे रेल्वे स्टेशन से महज कुछ दूर शास्त्री नगर रेलवे फाटक के पास एक ट्रेन शंटिंग कर रही थी, उसी समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्थित मोर्चरी में रखवाया. वहीं रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मृतक की शिनाख्त राकेश पुत्र चेतन राम जाति जटिया निवासी जाटीयों का पुरानावास बाड़मेर के रूप में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.