राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिकट कटने पर संतोष अहलावत का भाजपा को दो दिन का अल्टीमेटम...नहीं तो - Facebook

झुंझुनूं. मौजूदा सांसद संतोष अहलावत का नाम झुंझुनूं से कटने के बाद उनके निवास पर हुई बैठक में पार्टी को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. यहां पर नाराज कार्यकर्ताओं ने 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि इसके बाद तय किया जाएगा कि संतोष अहलावत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं.

फोटो.

By

Published : Mar 22, 2019, 4:03 PM IST

संतोष अहलावत ने अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर व अपने फेसबुक पर संदेश लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था. निवास पर हुई बैठक में झुंझुनू के सभापति सुदेश अहलावत उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक व संतोष अहलावत के समधि शुभकरण चौधरी और कई गांव के सरपंच मौजूद थे.
कार्यकर्ता तय करेंगे, वही करेंगे
सांसद संतोष अहलावत के निवास पर हुई बैठक में कई जनप्रतिनिधि ने कहा कि सांसद ने बेहतरीन कार्य किया इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया है. ऐसे में 2 दिन के बाद तक यदि पार्टी कुछ नहीं करती है तो निर्णय लिया जाएगा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई वह टिकट कटने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने बैठक में कहा कि जो कार्यकर्ता कहेंगे वही करेंगी.

देखें वीडियो

मौजूद थे 1000 से अधिक कार्यकर्ता
वहीं उनके निवास पर हुई बैठक की बात की जाए तो उसमें लगभग 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसमें सूरजगढ़ के अलावा झुंझुनूं की अलग-अलग विधानसभाओं से भी कई प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. देखने वाली बात यह होगी कि सांसद को मनाने के लिए भाजपा क्या करती है या फिर अहलावत मैदान में कूदेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details