अजमेर. ब्यावर शहर के जयमंदिर सिनेमा के पास विद्युत निगम की ओर से बनाए गए 33 केवी जीएसएस से शहर को शीघ्र ही विद्युत सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी.
जीएसएस से सप्लाई शुरू करने से पहले विद्युत निगम के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे का शटडाउन लेकर जीएसएस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही वहां से निकलने वाले फीडरों से शुरू होने वाले लोड के बारे में भी चर्चा की.
विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता दिनेश सिंह ने बताया कि लौहार बस्ती 33 केवी जीएसएस बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है. अब उक्त जीएसएस से शहर को लोड़ शुरू किया जाएगा. लोड शुरू करने से पहले आज यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. एक या दो दिन में यहां से फीडरों के माध्यम से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.