राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांडी नदी में प्रदूषण को लेकर एनजीटी की सख्ती, कलेक्टर को दिए दूषित पानी के प्रवाह को रोकने के निर्देश

पाली में प्रदूषण की समस्या को लेकर एनजीटी ने सख्त रवैया अपना लिया है. एनजीटी ने पाली जिला कलक्टर को बांडी नदी में प्रदूषित पानी किसी भी तरह से प्रवाहित नहीं होने के लिए निर्देशित किया हैं.

पाली में प्रदूषण की समस्या को लेकर एनजीटी ने सख्त रवैया अपनाया

By

Published : May 27, 2019, 2:37 PM IST

पाली. शहर में प्रदूषण की समस्या को लेकर एनजीटी ने सख्त रवैया अपना लिया है. एनजीटी ने पाली जिला कलक्टर को बांडी नदी में प्रदूषित पानी किसी भी तरह से प्रवाहित नहीं होने के लिए निर्देशित किया हैं. इसे लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.

बता दें कि बैठक में जिला कलेक्टर ने अपनी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को इस मामले में पूरी तरह से सजग रहने की बात कही हैं. जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि पाली शहर में आवासीय बस्तियों के रंगीन कपड़ों को धोने की कई अवैध इकाइय चल रही हैं.

पाली में प्रदूषण की समस्या को लेकर एनजीटी ने सख्त रवैया अपनाया

इन कपड़ों से निकलने वाला रंगीन पानी लोग सीधे ही सीवरेज नालियों में छोड़ रहें हैं. यह पानी सीधा बांडी नदी में जा रहा हैं. जिससे बांडी नदी में प्रदूषण की समस्या खत्म नहीं हो रही है. जिला कलेक्टर ने ऐसी इकाइयों पर तुरंत कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details