राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: FIR की कॉपी सामने आने के बाद फर्जी दूल्हा मामले में आया नया मोड़

सीकर में फर्जी बारात बनाकर हिंदू रीति-रिवाज से दुल्हन से शादी करने के मामले में नया मोड़ आया है. युवती के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट तो यही साबित कर रही है.

सीकर फर्जी दूल्हा मामला में नया मोड़

By

Published : Jun 2, 2019, 5:11 PM IST

सीकर. जिले में कुछ दिन पहले फर्जी दूल्हे का मामला सामने आया था. इस मामले ने मोड़ ले लिया है. एफ आई आर की कॉपी सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि युवती को कबीर शर्मा के इमरान होने की जानकारी पहले से थी और उसने भी अपने परिजनों को सच नहीं बताया था.

बता दें कि युवती के पिता ने जो पुलिस को रिपोर्ट दी है उसमें यह लिखा है कि 13 फरवरी को युवती की शादी हुई थी और 3 महीने युवती जयपुर में कबीर शर्मा नाम के युवक के साथ रही जो असल में इमरान था. उसने धर्म परिवर्तन करके शादी की थी. इसके बाद 15 मई को इमरान और युवती उनके घर आए थे. रात को वह खाना खाकर सो गए.

एफ आई आर में जिक्र किया है कि सुबह उठे तो कबीर शर्मा यानी कि इमरान और युवती दोनों ही घर पर नहीं मिले. वहीं घर में रखे ढाई लाख रुपए, उनकी पत्नी का सोने का हार, हाथों की चूड़ियां ,कान के झुमके, चांदी के गिलास और 2 जोड़ी पायजेब भी गायब थे.

सीकर फर्जी दूल्हा मामला में नया मोड़

एफ आई आर के तथ्यों के आधार पर यह माना जा सकता है कि युवती को पहले से ही इमरान की सच्चाई पता थी लेकिन उसने भी अपने घरवालों से छुपा कर उससे शादी की , क्योंकि दोनों साथ में भागे हैं. गौरतलब है कि सीकर में तीन बच्चों के पिता इमरान ने अपना नाम कबीर शर्मा बता कर हिंदू रीति-रिवाज से करीब 3 महीने पहले युवती से विवाह किया था. जिसका खुलासा कुछ दिन पहले ही हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details