राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में शांति और अहिंसा को लेकर बनेगा नया विभाग- अशोक गहलोत

जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के भानपुर कला गांव पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की, कि प्रदेश में शांति और अहिंसा को लेकर नया विभाग खोला जायेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते अशोक गहलोत

By

Published : Jun 18, 2019, 5:55 AM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के भानपुर कला गांव पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता शिविर समापन समारोह में शिरकत की. समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में शांति और अहिंसा को लेकर नया विभाग खोला जायेगा. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार शांति और अहिंसा के नाम से नया विभाग खोलेगी, जो देश में कहीं पर भी नहीं है. गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि शांति और अहिंसा के नाम से पहले प्रकोष्ट बनेगा. फिर उसे धीरे-धीरे विभाग में बदला जाएगा.

मेरा सपना है राजस्थान ऐसा प्रदेश बने जहां पर शांति, सद्भाव और अहिंसा की भावना रहे- सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि सुब्बाराव के जन्मदिन पर सैद्धांतिक रूप से शांति और अहिंसा विभाग खोलने का प्रस्ताव रखा गया था. एसएन सुब्बाराव ने ही प्रस्ताव दिया था कि शांति और अहिंसा का अलग से विभाग बनना चाहिए. प्रदेश में सभी धर्म,जाति और वर्ग के लोग आपस में शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ रहे और हिंसा से दूर रहे, यह विभाग सुनिश्तित करेगा.

विधायक गोपाल मीणा पर ली चुटकी-
सीएम अशोक गहलोत ने विधायक गोपाल मीणा से चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार इनके साथ चोट हो गई थी और मिला हुआ टिकट भी कट गया था. इन्होंने समझा कि मैंने टिकट कटवाया है. लेकिन मैंने टिकट नहीं कटवाया था. टिकट कटवाने वाले तो अदृश्य हो गए और मेरा नाम आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details