कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना एरिया में सात साल के बच्चे से बहला-फुसलाकर कुकर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 4 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
आरोपी बच्चे का पड़ोसी है और वह उसके घर में आता-जाता रहता है. ऐसे में उसे 10 रुपए का लालच देकर वह घर से थोड़ी दूर ले गया. जहां पर उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.
कोटा में मासूम के साथ पड़ोसी ने किया कुकर्म पुलिस का कहना है कि बुधावर शाम को सात साल के बच्चे के साथ उसके पिता थाने में आए. उन्होंने एक रिपोर्ट दी कि उसके बच्चे के साथ पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय रविंद्र सिंह राजपूत ने 10 रुपए का लालच देकर बच्चे को घर से थोड़ी दूर ले गया. जहां पर उसके साथ कुकर्म किया है. परिजनों का कहना है कि बच्चे ने घर पर आकर रोते हुए यह पूरी घटना उन्हें बताई है.
इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी. मुकदमा दर्ज होने के 4 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी रविंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.