चूरू. ईटीवी भारत के 'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत मंगलवार को ईटीवी भारत की टीम ने चूरू में युवाओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई. वहीं, उनसे लोगों को भी मतदान करने को लेकर प्रेरित करने की बात कही. शहर के विद्यासागर कॉमर्स क्लासेज में छात्र-छात्राओं ने मतदान करने और दूसरे लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली.
'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत चूरू में ईटीवी भारत ने युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ - rajasthan
ईटीवी भारत के 'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत मंगलवार को ईटीवी भारत की टीम ने चूरू में युवाओं और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई.
बता दें कि इस मौके पर विद्यार्थियों ने ईटीवी भारत एप को डाउनलोड किया और डाउनलोड के बाद इसे अच्छा बताया. उन्होंने बताया कि ईटीवी भारत एप पर खबरें ना केवल सही समय पर मिलती हैं, बल्कि खबरें सच्ची और सटीक होती हैं. विद्यार्थियों ने बताया कि पढ़ाई के कारण उनका बिजी शेड्यूल रहता है, समय की कमी होती है. ऐसे में ईटीवी भारत उनकी पसंद है. वहीं, ईटीवी भारत ऐप में रोजगार, शिक्षा, राजनीति और स्थानीय खबरें उनकी पहली पसंद हैं.
स्टूडेंट्स ने बताया कि ज्यादातर खबरें सबसे पहले ईटीवी भारत पर ब्रेक होती हैं, यानी कि इस एप के कारण हम हर न्यूज पर सबसे पहले अपडेट होते हैं. विद्याथियों ने बताया कि इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें देश के सभी राज्यों की और भी भाषाओं में खबरे मिलती हैं, जो वर्तमान समय में बहुत जरूरी हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि एप की लाइव खबरें उन्हें काफी पसंद हैं.