बीकानेर.रोजगार के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बीकानेर के राजकीय पुस्तकालय में आने वाले युवाओं के साथ ईटीवी भारत ने 'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत संकल्प दिलाया. इस दौरान मौजूद युवाओं ने देश में बनने वाली नई सरकार में खुद की भागीदारी को लेकर संकल्प लिया.
'मेरा वोट मेरी ताकत'...ईटीवी अभियान के तहत बीकानेर के युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प - my vote my strength
लोकसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान को लेकर जागरूकता के लिए ईटीवी भारत की ओर से शुरू किए गए 'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत बीकानेर में युवाओं ने मतदान का संकल्प लिया.
बता दें कि इस कार्यक्रम में ईटीवी भारत ऐप को लेकर युवाओं को जानकारी दी गई. इस दौरान युवाओं ने ईटीवी भारत ऐप को बेहतर बताते हुए अपने मोबाइल में डाउनलोड किया. साथ ही एप से संबंधित सवालों को पूछा और अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया. राजकीय पुस्तकालय के अधिकारी विमल कुमार शर्मा के साथ ही जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप के अधिकारी हाई शंकराचार्य समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे.
युवाओं ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में ईटीवी भारत की यह मुहिम निश्चित रूप से काबिले तारीफ है. साथ ही ईटीवी भारत ऐप को बेहतर बताते हुए कहा कि समय अभाव के चलते टीवी देखना और अखबार पढ़ना संभव नहीं है. ऐसे में खुद के मोबाइल में पूरी दुनिया की जानकारी एक क्लिक में मिलना निश्चित रूप से किसी सौगात से कम नहीं है.