नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर में अपने आवास पर जनसुनवाई की. यहां बेनीवाल ने जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर उनकी समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए.
सांसद बेनीवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं, मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर साधी चुप्पी - meeting
नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर में अपने आवास पर जनसुनवाई की. यहां जिलेभर से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान में भाजपा ने बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन किया था. जिसके बाद नागौर की सीट पर बेनीवाल ने खुद चुनाव लड़ा. एनडीए के स्टार प्रचारक के रूप में उन्होंने जोधपुर, जयपुर ग्रामीण और राजसमंद आदि सीटों पर भाजपा का प्रचार भी किया. नागौर की सीट पर बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को करीब 1 लाख 80 हजार वोट से हराया और देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे.
उनकी जीत के बाद से ही उनके समर्थक उम्मीद जता रहे थे कि बेनीवाल को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बतौर मंत्री शामिल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वहीं जनसुनवाई में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया. इधर, नागौर से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के सवाल पर बेनीवाल ने फिलहाल चुप्पी साधी है.