जयपुर. राजधानी में होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन होली के दौरान हुड़दंग में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं हो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है.
राजधानी में होली के हुड़दंग में 500 से अधिक पहुंचे हॉस्पिटल - hospital
राजधानी में होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन होली के दौरान हुड़दंग में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं हो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार होली के हुड़दंग में करीब 550 लोग अस्पताल पहुंचे. इनमें से अधिकतर मरीज हुड़दंग के दौरान घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे. वहीं धुलण्डी के दिन लापरवाही से वाहन चलाते वक्त दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको एसएमएस अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि करीब 150 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद ही छुट्टी दे दी गई थी, वहीं 2 दर्जन से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.