जयपुर.राजस्थान में मानसून शनिवार को जयपुर पहुंच गया. सुबह से ही आसमान में काली घटा छाई रही और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई. वीकेंड पर बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. इससे लोग घूमने के लिए निकल गए. लेकिन बारिश से सड़कों पर पानी भी भर गया.
बात करें उदयपुर की तो उदयपुर में भी शनिवार को जमकर बारिश हुई. जिससे वहां पर भी मौसम सुहावना हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
बता दें कि अजमेर में भी भारी बारिश देखने को मिली. जिससे अजमेर की रूपनगढ़ में 14 साल के इरफान की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई तो वहीं नागौर में भी बारिश तेज होने की वजह से भी एक मकान गिर गया. साथ ही बांसवाड़ा में भी रेल मार्ग पर पुलिया दशमी से वाहनों की आवाजाही रुक गई.
कहां कितनी बारिश (मि. मि.)
शहर बारिश (मि. मि.)