सीकर .जिले में तीसरे दिन भी बरसात का दौर जारी रहा. रविवार को भी इंद्रदेव मेहरबान रहे. सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बरसात का दौर चल पड़ा. बरसात के चलते जहां किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी है तो वहीं तापमान में भी कमी आई है. साथ ही कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है.
सीकर में लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी - बारिश
सीकर में मानसून की दस्तक के बाद मेघ खासे मेहरबान हैं. पिछले 3 दिन से जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शनिवार को जहां कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई थी वहीं रविवार को भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा.
सीकर में लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश
मानसून की बरसात से शहर की कई कॉलोनियों में भी जलभराव हो गया है. शहर के बस स्टैंड,गणेश जी मंदिर,मोहल्ला नारवा और तापड़िया बगीची पर जलभराव के चलते आमजन को परेशानी हो रही है. बता दें कि रविवार को जिले के रामगढ़,लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर नीमकाथाना और खंडेला में भी बरसात का दौर जारी है.
गौरतलब है कि प्री मानसून की बरसात में ही किसानों ने अपनी फसल की बुवाई कर दी थी. अब यह बरसात उनके लिए अमृत साबित होगी. बरसात के होने से किसानों को काफी फायदा होगा.