वहीं कार्यक्रम में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी शहादत में 2 मिनट का मौन भी रखा. अमित शाह जैसे ही शक्ति केंद्र सम्मेलन के मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर अमित शाह ने उनसे कहा कि मोदी सरकार शहीद जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी. इस कायराना हरकत का सही समय पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.
जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी मोदी सरकार - अमित शाह - Ashok gehlot
जयपुर. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और मोदी सरकार सही समय पर इसका जवाब जरूर देगी. जयपुर में भाजपा के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही.
जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी मोदी सरकार
शाह ने कहा सभी राजनीतिक दलों में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती हैं. शाह ने कहा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सेना मजबूत हुई. देश में आजादी के बाद पहली बार पीएम मोदी ने सबसे बड़ा रक्षा बजट दिया.