राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर हुई मॉक ड्रिल...आग से बचने के सुरक्षा इंतजामों की हुई जांच - मॉक ड्रिल

सूरत में हुए अग्निकांड हादसे के बाद ही जयपुर में जगह-जगह मॉक ड्रिल होना शुरू हो गई. ऐसे में नगर निगम प्रशासन भी शहर के सभी कोचिंग सेंटर और होटलों में जाकर वहां के फायर सिस्टम और फायर एग्जिट को भी चेक कर रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात हुई मॉक ड्रिल

By

Published : May 29, 2019, 1:06 PM IST

जयपुर.सूरत में हुए अग्निकांड हादसे के बाद ही जयपुर में जगह-जगह मॉक ड्रिल होना शुरू हो गई. इसी के चलते मंगलवार देर रात 11 बजे अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर भी आग से बचने के लिए मॉक ड्रिल की गई.

बता दें कि यात्रियों को मॉक ड्रिल के बारे में कुछ पता नहीं था. जिससे यात्रियों में हंगामा मच गया. हालांकि बाद में सभी यात्रियों को मॉक ड्रिल के बारे में सूचना दी गई. जिससे यात्रियों को संतुष्टि हुई है.

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात हुई मॉक ड्रिल

वहीं मॉक ड्रिल करने का मुख्य कारण यह था कि यदि जयपुर एयरपोर्ट पर आग लग जाती है तो उससे बचने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं. साथ ही कौन-कौन सी एग्जिट गेट से आमजन को बाहर निकालकर उनकी सुरक्षा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details