राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 और 25 अप्रैल को आंधी आने की चेतावनी...मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एक सप्ताह पहले चूरू में बारिश आंधी और ओलावृष्टि से जहां दिन और रात के तापमान में गिरावट हो गई थी. वहीं अब पिछले 2 दिन से फिर से पारा 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

चूरू में 24 और 25 अप्रैल को आंधी आने की चेतावनी

By

Published : Apr 22, 2019, 9:52 AM IST

चूरू.जिले में हुई बारिश से दिन का पारा 42 डिग्री से घटकर 32 डिग्री हो गया था, लेकिन अब ये पारा फिर से बढ़ने लगा है. जिले में गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं. रविवार को दिन का पारा 42 डिग्री पहुंच गया. बदलते हालात के बीच मौसम विभाग ने आंधी की चेतावनी दी है.

चूरू में 24 और 25 अप्रैल को आंधी आने की चेतावनी

बता दें कि पारा चढ़ने के साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रविवार को छुट्टी होने से लोग जरूरी काम के लिए ही घर के बाहर निकले. वहीं सोमवार को भी सुबह से गर्मी का असर दिख रहा है.सूरज निकलने के साथ तेज धूप में 8 बजे ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिन में अगर बारिश और आंधी नहीं आई तो तापमान बढ़ सकता है. जबकि चूरू में 24 और 25 अप्रैल को आंधी, बवंडर, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है और लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details