जयपुर. शहर के लिए नासूर बन चुके आवारा कुत्ते अब निगम में सियासी मुद्दा भी बन गए हैं. आवारा कुत्तों की पकड़ और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी जहां एक और हमलावर हो रही है. वहीं मेयर विष्णु लाटा ने न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए बीजेपी पर जमकर तंज कसा.
बीजेपी पार्षदों की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग और इस मांग को लेकर दी गई आंदोलन की चेतावनी के बाद मेयर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष में है, और विपक्ष का काम ही धरना प्रदर्शन होता है. मुद्दा सच्चा हो या झूठा जनता के बीच बने रहने के लिए विपक्ष धरना प्रदर्शन करता है.
मेयर विष्णु लाटा का बीजेपी पर तंज निगम का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा प्रशासन लगातार कुत्ते पकड़ने का काम कर रहा है. माननीय न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए उन्होंने नियमों के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही. इस दौरान लाटा ने 4 महीने पहले सत्ता में रही बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले राज्य में सरकार, मेयर और बोर्ड सभी बीजेपी के थे. उस दौरान किसी तरह के नियमों में बदलाव नहीं किया गया. तो अब बीजेपी सवाल क्यों खड़े कर रही है. वहीं कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों के मुआवजे को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनकी सरकार मदद जरूर करेगी.
बहरहाल, जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी की ओर से दिया गया 2 दिन का समय मंगलवार को पूरा हो जाएगा. ऐसे में अब बीजेपी कि आगे क्या रूपरेखा रहती है, ये देखने वाली बात होगी.