राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोविंद देव जी क्षेत्र का मेयर ने लिया जायजा, महिला शौचालय, जल संरक्षण और अतिक्रमण हटाने संबंधी दिए निर्देश - औचक निरीक्षण

जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर के सामने आधुनिक महिला शौचालय और जल संरक्षण संरचना तैयार की जाएगी. साथ ही क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, सब्जी-फल मंडी और पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. गोविंद देव जी मंदिर क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मेयर विष्णु लाटा ने ये निर्देश दिए. साथ ही बड़ी चौपड़ से हवा महल की ओर जाने वाली सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाया गया.

जायजा लेते मेयर विष्णु लाटा

By

Published : Jul 11, 2019, 4:51 AM IST

जयपुर.मेयर विष्णु लाटा बुधवार को शहर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण, क्षेत्र में हो रहे जलजमाव, बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था और मुख्य मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी को लेकर मेयर ने अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही इन व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए. मेयर ने मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास में ही आधुनिक महिला शौचालय बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही मंदिर के सामने बने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटवाने के टीआई को निर्देश भी दिए. इसके अलावा मंदिर के बाहर के हिस्से में पूजन सामग्री और फल फूल विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए.

मेयर विष्णु लाटा ने किया औचक निरीक्षण, दिए सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने के निर्देश

वहीं क्षेत्र में हो रहे जलजमाव की निकासी और यहां जल संरक्षण संरचना तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा. मेयर के निर्देश पर बड़ी चौपड़ से हवा महल की ओर जाने वाली सड़कों के दोनों तरफ स्थित बरामदे के अतिक्रमण और सरस बूथ संचालक द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी हटाया गया. उन्होंने कहा कि हेरिटेज के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है. इसलिए उन्होंने अतिक्रमण ना करने और कचरा ना फैलाने की लोगों से अपील की.


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जयपुर का नाम शामिल होने के बाद अब निगम प्रशासन परकोटा क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसे में गोविंद देव जी क्षेत्र में मेयर के दौरे को भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. देखना होगा कि मेयर के निर्देशों की पालना कब तक हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details