राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेयर लाटा ने चेयरमैनों को 48 घंटे में विकास का एजेंडा बनाने के दिए निर्देश - Mayor Vishnu lata

लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता हटने के बाद पहली बार मेयर विष्णु लाटा ने समिति चेयरमैनों के साथ चाय पर चर्चा की. जिसमें मेयर ने अगले 48 घंटे में शहर के विकास से संबंधित एजेंडा बनाने के निर्देश दिए...

Mayor directs the chairmen to create development agenda in 48 hours

By

Published : May 29, 2019, 10:45 PM IST

जयपुर. नगर निगम महापौर विष्णु लाटा ने बुधवार को आचार संहिता हटने के बाद पहली बार समिति चेयरमैनों के साथ चाय पर चर्चा की. इस बैठक में चेयरमैनों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने की महापौर से शिकायत की. इस दौरान ज्यादातर समिति चेयरमैनों की शिकायत रोड लाइट और सफाई से संबंधित थी. जिस पर महापौर ने चेयरमैनों से अगले 48 घंटे में शहर के विकास से संबंधित एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही लाइट, सफाई, गंदे नालों की शिकायतों का निवारण करने के लिए समिति चैयरमैनों को बैठक लेने के निर्देश दिए.

मेयर लाटा ने चेयरमैनों को 48 घंटे में विकास का एजेंडा बनाने के दिए निर्देश

मेयर ने कहा कि जयपुर का विकास समितियों के जरिए ही सुनिश्चित किया जा सकता है. इसलिए समितियों की बैठक करने और इस बैठक में जयपुर के विकास के मुद्दों को शामिल करने के लिये चेयरमैनों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अपने स्तर पर फैसला लेकर समस्याओं का निराकरण करने और स्तर से बाहर होने वाले मुद्दों को बोर्ड बैठक में भेजने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अभी नए-नए चेयरमैन बने हैं, इनकी पहली बैठक है, उन्हें एजेंडा तय करना है, किस बिंदु पर, किस तरह चर्चा होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details