जयपुर. राजस्थान दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है. 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि, राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभ कामनाएं. मेरी कामना है कि इस राज्य का भविष्य सफलता और समृद्धि से भरा-पूरा हो.
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने संदेश में कहा है कि राजस्थान दिवस पर प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
वहीं प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपने संदेश में लिखा की राजस्थान देश का अद्भुत राज्य है. यहां के लोगों ने भारतीय संस्कृति को संजो रखा है. यहां के शहर, कस्बे और गांव अलग-अलग विशेषताओं वाले हैं. राजस्थानी लोकगीत आत्मा को छू लेते हैं. समूचा राजस्थान भारतीय संस्कृति का प्रतीक प्रतीत होता है.