बाड़मेर. मानवेंद्र सिंह के नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अमीन खान, पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित कांग्रेस की नेता उपस्थित रहे. मानवेंद्र सिंह नॉमिनेशन फॉर्म भरने के बाद सीधा आदर्श स्टेडियम की ओर निकले. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
मानवेंद्र सिंह ने भरा नामांकन..कहा- कांग्रेस जीतेगी तभी अच्छे दिन आएंगे - Lok Sabha Elections 2019
पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेसी प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
मानवेंद्र सिंह ने भरा नामांकन पत्र
इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के लिए सबसे बड़ा मुद्दा पानी है और मेरी पहली प्राथमिकता हर गांव और ढाणी में पानी पहुंचाना है. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अच्छे दिन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस जीतेगी तभी अच्छे दिन आएंगे.