बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने आपसी मनमुटाव को खत्म कर दिया है. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में ऐसा ही लग रहा है. क्योंकि हरीश चौधरी और मानवेंद्र सिंह दोनों ही इस लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे. पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया. तो उसके बाद लग रहा था की हरीश चौधरी खफा चल रहे हैं. लेकिन दो दिन पहले जयपुर में हुई बैठक के बाद सब कुछ बदलता नजर आ रहा है.
नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक
8 अप्रैल को मानवेंद्र सिंह के नामांकन को लेकर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें मानवेंद्र सिंह और हरीश चौधरी एक साथ नजर आए. इस दौरान दोनों कई बार आपस में बातचीत करते भी नजर आए. बैठक में दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा की इस बार राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी सक्रिय हो जाए.