अलवर. अलवर मंडी में जिंसों के भाव स्थिर बने हुए हैं. केवल बाजरे के भाव में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. मंडी में नई सरसों की आवक भी शुरू हो चुकी है.
अलवर मंडी में सरसों 3000 से 3600 रुपए,
जो 1500 रुपए,
अलवर. अलवर मंडी में जिंसों के भाव स्थिर बने हुए हैं. केवल बाजरे के भाव में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. मंडी में नई सरसों की आवक भी शुरू हो चुकी है.
अलवर मंडी में सरसों 3000 से 3600 रुपए,
जो 1500 रुपए,
गेहूं 1915 रुपए,
बाजरा 1775 रुपए,
ग्वार 3900 रुपए के हिसाब से बिके.. वहीं बाजरा में 50 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अलवर मंडी में जिंसों के भाव लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं. इससे किसान और व्यापारी खासे परेशान हैं. मंडी में नई सरसों की आवक शुरू हो चुकी है. अभी प्रतिदिन 25 हजार से अधिक सरसों के कट्टे बिकने के लिए मंडी आ रहे हैं।