राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

35 हजार रुपए लेकर ससुराल गया था छगनलाल, 2 दिन बाद वापस लौटा शव - DFEATH

दौसा में 35 हजार रुपए लेकर एक व्यक्ति ससुराल गया था. जिसकी वहां मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

अपने ससुराल गए व्यक्ति का दो दिन बाद वापिस आया शव

By

Published : May 13, 2019, 1:53 PM IST

दौसा.जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बिना वाला गांव निवासी छगनलाल शादी में अपने ससुराल गया था. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को रविवार रात ससुराल पक्ष के लोग अलवर के टहला थाना क्षेत्र के खो दरीबा से उनके घर लेकर पहुंचे. जिसे देख कर घर पर कोहराम मच गया.

अपने ससुराल गए व्यक्ति का दो दिन बाद वापिस आया शव

मृतक के परिजनों ने शव को लेकर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों को पकड़ लिया और सैंथल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों का आरोप है कि छगनलाल 35 हजार रुपए लेकर ससुराल में साले के लड़के की शादी में गया था. जहां उसकी मौत हो गई.मृतक छगनलाल मीणा के छोटे भाई मातादीन का आरोप है कि मृतक भाई के शरीर पर चोट के निशान है. जिससे साफ दिख रहा है कि उसकी हत्या की गई है और उसके पास जो रुपए थे वह छीन लिए गए हैं.

सैंथल थाने की सूचना पर टहला थाना पुलिस दौसा जिला अस्पताल पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details