राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : राजसमंद के सबसे बड़े मुद्दे...मावली-मारवाड़ रेल लाइन और राजसमंद झील में पानी - Congress

2008 के परिसीमन में बनी राजसमंद लोकसभा सीट पर जिला बनने के बाद 2019 में यह तीसरा लोकसभा चुनाव है. लेकिन 2009 और 2014 के कांग्रेस और भाजपा के सांसद द्वारा की गई घोषणाओं का धरातल पर उतरना अभी बाकी है.

राजसमंद के सबसे बड़े मुद्दे...मावली-मारवाड़ रेल लाइन और राजसमंद झील में पानी

By

Published : Apr 2, 2019, 6:09 PM IST

राजसमंद. 2009 में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को राजसमंद जिले की जनता ने विश्वास के साथ वोट दिया कि मावली मारवाड़ रेल लाइन को वे बनाकर यहां की जनता को सौगात देंगे लेकिन कांग्रेस सांसद का पूरा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी यह वादा धरातल पर उतारने में असफल साबित रहे. रेल लाइन नहीं होने से आम जनता त्रस्त है.


मार्बल उद्योग और पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथ जी से जुड़े जिले में बाशिंदे रेल सुविधाओं को तरस रहे हैं. एकमात्र मीटर गेज ट्रेन मावली मारवाड़ के बीच चलती है इसका संभाग मुख्यालय से चलने वाली ट्रेनों से भी क्रॉसिंग नहीं है, इससे सफर ट्रैवल्स बसों में ही होता है. यहां के बाशिंदे लंबे समय से प्रदेश की राजधानी जयपुर और दिल्ली से जुड़ाव की मांग कर रहे हैं लेकिन इसका तवज्जो नहीं मिल पाई.


नाथद्वारा से भीलवाड़ा होते हुए जयपुर को जोड़ दिया जाए तो यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती थी लेकिन 2009 और 2014 के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के सांसदों ने राजसमंद लोकसभा सीट के लिए किए वह वादे रसातल में समाहित हो गए. जिसको लेकर यहां के युवा मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने आशा और अपेक्षा के साथ 2009 के चुनाव में वोट डाला और 2014 के चुनाव में भी लेकिन यहां के प्रतिनिधि द्वारा वादे करने के बाद भी उन्हें पूरा करने में असफल रहे.

राजसमंद के सबसे बड़े मुद्दों पर लोगों की प्रतिक्रिया


वहीं एक सबसे प्रमुख मुद्दा जो लंबे समय से राजसमंद जिले के लोग उसके पूरे होने के लिए व्यतीत है. राजसमंद झील को पर्यटन सिंचाई व पेयजल की दृष्टि से लबालब रखने की जरूरत थी लेकिन अभी तक सिर्फ बातों में ही भरी हुई दिखाई दी गई. हर बार चुनाव से पूर्व और बाद में नेता योजना लाने के दावे तो करते हैं लेकिन कोई योजना अमल में नहीं आई. जिसके कारण यहां के युवा मतदाता का कहना है कि नेताओं को वादे करने की वजह विकास करके दिखाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details