राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान को आसान तो वहीं फिजिक्स के पेपर को बताया कठिन - rpsc

कोटा. राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा शहर के 84 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 74.05 प्रतिशत रही.

देखें फोटो

By

Published : Feb 4, 2019, 2:33 PM IST

इस परीक्षा के लिए 28560 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 21150 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी ओर परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान को आसान बताया तो वहीं फिजिक्स के पेपर को कठिन बताया जा रहा है. इसके अलावा केमिस्ट्री से जुड़े सवालों में भी अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत हुई.

अभ्यर्थियों ने बातचीत में बताया कि पेपर के अधिकतर प्रश्न 11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से जुड़े थे और कुछ सवाल नौवीं और दसवीं की एनसीईआरटी की पुस्तकों से पूछे गए. सामान्य ज्ञान में कला, संस्कृति तथा इतिहास के सवाल पूछे गए जिसमें कोटा में 1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता का नाम तथा शेरगढ़ अभ्यारण से जुड़ा सवाल पूछा गया.

परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी बरती गई. इस दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर डेढ घंटे पूर्व ही सघन तलाशी के बाद दाखिला देना शुरू कर दिया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details