राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में पुलिसकर्मी का बेटा निकला वाहनचोर ...अब खाएगा जेल की हवा - vehicle theft

कोटा में खाकी को फिर एक बार शर्मसार होना पड़ा है. खाकी की गर्दन शर्म से इस बार फिर झुकी है. जिसकी वजह पुलिसकर्मी के बेटे पर लगे वाहन चोरी के संगीन आरोप है. बता दें कि ना सिर्फ यह ब्लकि चोरी के और भी मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. जो अब पूरी हो चुकी है.

वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2019, 10:25 AM IST

कोटा. जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट के कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया है. बता दें कि राजस्थान के कई जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है जबकि दूसरा अभी भी फरार चल रहा है.

दरसअल, कोटा के नयापुरा थाना इलाके से एक बोलेरो चोरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक शातिर चोर बने सिंह उर्फ अजय मीणा को गिरफ़्तार किया था. जिस पर वाहन चोरी के 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई वाहन चोरो को किया गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने अब अवकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. जिस पर वाहन चोरी सहित लूट के संगीन मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अवकेश कोटा पुलिस के पुलिसकर्मी हंसराज मीणा का बेटा है. जो फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात हैं.

वहीं पुलिस ने अवकेश को कोर्ट में पेश किया . जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस को अभी एक अन्य आरोपी की तलाश है, जो अभी फरार चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द पूरी वाहन चोर गैंग जेल की सलाखों के पीछे होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details