कोटा.शहर में बजट 2019 में शिक्षा पर जो बजट पारित किया है. लोगों ने उसको सराहा है. वहीं लोगों ने बताया कि मोदी पार्ट 2 सरकार ने जो शिक्षा बजट की घोषणा हुई है इससे स्किल डेवलपमेंट का स्तर बढ़ेगा.
केंद्र सरकार के शिक्षा बजट को कोटा के लोगों ने सराहा कुलदीप माथुर ने बताया कि मोदी सरकार का पार्ट 2 का बजट वह सराहनीय है. देश की नवनिर्माण की दिशा में जो बजट पेश किया गया है वह बुहत अच्छा है. स्किल इंडिया के माध्यम से भी सरकार ने एक करोड़ युवाओं को स्किल डवलेपमेंट की ट्रेनिंग देने का प्लान किया है.
ए.के.सक्सेना ने बताया कि शिक्षा बजट में एक मुख्य बात रही है वह है नेशनल रिचर्स फाउंडेशन डेवलपमेंट .इसमें शिक्षा पर रिचर्स किया जाएगा और विश्व में शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट के जरिये एम्प्लॉमेंट से जोड़ा जाएगा. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
किशन गटनानी ने बताया कि नई शिक्षा नीति को देश मे लागू करने जा रहे हैं. बजट में प्राइमरी से उच्च शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण को बनाया गया है. जो बहुत अच्छा है . और वित्तमंत्री भारत की इस शिक्षा नीति को विश्व की शिक्षा नीति बनाना चाहती है.
बजट2019 में लोगों ने बताया कि जो शिक्षा पर बजट पारित किया है. इससे युवाओं का स्किल डेवलपमेंट बढ़ेगा. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.