भीलवाड़ा."मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना " यह कहावत भीलवाड़ा के एक गांव पर सच्ची बैठती है. जी हां, भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से 115 किलोमीटर दूर हुरडा पंचायत समिति की कानिया ग्राम पंचायत में एक ही कुएं से सभी जाति धर्म के लोग पानी भरते हैं. जो कि कौमी एकता की अनूठी मिसाल है.
बता दें कि कानिया गांव में एक तालाब की तलहटी में एक कुआं हैं. जो लगभग 60 फीट गहरा है. इस कुएं में गर्मी के मौसम में मीठा पानी उपलब्ध रहता है. इसके अलावा गांव में पेयजल का अन्य कोई साधन नहीं है. लेकिन अब कुएं में कम पानी होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कुएं में पानी की कमी के कारण रात को भी महिलाएं पानी निकालती हैं और अपनी बारी का इंतजार करती हैं.
इन ग्रामीण महिलाओं का दर्द जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम कानिया गांव पहुंची. जहां महिलाओं ने बताया कि हम सभी समाज की महिलाएं संगठित और एक होकर रहती है और हम कभी मजहब के नाम पर और जातिवाद के नाम पर लड़ाई नहीं लड़ते हैं .यहां हम हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई और दलित सभी धर्म की महिलाएं एक ही कुएं से पानी भरती हैं.