बाड़मेर. जिले में जसोल कस्बे में रविवार को राम कथा के दौरान आंधी और बारिश के चलते हादसा हो गया था. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 50 के आसपास लोग घायल हो गए. उसके बाद मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने सोमवार को कस्बा बंद रखा है.
जसोल हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश
बाड़मेर के जसोल हादसे को लेकर कस्बे के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने सोमवार को कस्बे को बंद रखा है. लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बाबा तो भाग गए.लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
जसोल के लोगों का कहना है कि जिस तरीके से हादसा हुआ उसमें जो कथा वाचक के उसकी भयंकर लापरवाही है. जिस तरीके से टेंट लगाया गया था वह सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं था. वहीं हादसे के बाद बाबा अपने समर्थकों के साथ जोधपुर चले गए. उनको कोई भी फिक्र नहीं थी कि किस तरीके से हादसा हो रहा है लोग मर रहे हैं .
लोगों ने कहना है कि बाबा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए .इस पूरे मामले की जांच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करनी चाहिए क्योंकि 14 लोगों के परिवारों के चूल्हे आज बंद हैं. लोगों का कहना है कि इस हादसे का जिम्मेदार और कोई नहीं, जिस व्यक्ति ने यहां टेंट लगाया है वही व्यक्ति इसका जिम्मेदार है.