राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: टॉप 10 में शामिल वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 साल से चल रहा था फरार - जयपुर

जयपुर में पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे एक सक्रिय वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ब्रह्मपुरी थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है.

टॉप 10 में शामिल वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2019, 2:22 AM IST

जयपुर. शहर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे एक सक्रिय वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित अपराधी आमेर के शायपुरा निवासी हनुमान सहाय को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी ब्रह्मपुरी थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है. साथ ही राजस्थान के सक्रिय वांछित अपराधियों की सूची में भी नाम दर्ज है.

एसआई मोहर सिंह कृष्णिया ने बताया कि अभियुक्त हनुमान सहाय के खिलाफ वर्ष 2016 में ठगी का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें सचिन वशिष्ठ ने आरोपी के खिलाफ 9 लाख 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने प्लॉट और दुकान बेचने के बहाने से रुपए लिए थे और फिर प्लॉट और दुकान भी नहीं दी और ना ही रुपए वापस लौटाए. जिस पर पुलिस ने उसपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन, आरोपी फरार हो गया. जिसको गिरफ्तार करने के काफी प्रयास किए गए लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया. इसके बाद न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

टॉप 10 में शामिल वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार के निर्देशानुसार एक स्पेशल टीम का गठन कर सक्रिय वांछित अपराधी हनुमान सहाय की तलाश शुरू की. पुलिस की स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल धनसीराम, अमीलाल, नंदकिशोर और बीरबल ने अपने सूत्रों से बदमाश के ठिकानों की तलाश कर दबिश दी और आखिरकार मंगवार को पुलिस की स्पेशल टीम को सफलता मिल ही गई और बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने बदमाश को आमेर इलाके के नटाटा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजस्थान के सक्रिय वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल है और इसके खिलाफ शहर के अन्य थानों में भी मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details