जयपुर.लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे है. वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ रही है. ऐसे में रविवार के दिन जयपुर लोकसभा सीट पर सियासी हाल कैसे रहा आइए जानते है.
लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने के दौरान मीडिया से बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
जयपुर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, पढ़ें एक ही खबर में - राजस्थान
जानिए रविवार को कैसे रहा जयपुर लोकसभा सीट का सियारी पारा.
गहलोत का मोदी-योगी पर प्रहार
इस दौरान मोदी ने मोदी सोशल मीडिया के जरिए देश के युवाओं का माइंड वॉश करने का आरोप लगाया गया. साथ ही यह भी कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. गहलोत ने सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को सियासी रूप से बुलाने पर भी भाजपा को कटघरे में खड़ा किया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सेना के पराक्रम को मोदी सेना कहने पर भी आपत्ति जताई और उसे देशद्रोह तक करार दे दिया.
दौसा से टिकट के बाद थम गया गतिरोध
दौसा में भाजपा की ओर से प्रत्याशी को लेकर चल रहा गतिरोध भी रविवार को भाजपा ने जसकौर मीणा के नाम का विधिवत रूप से ऐलान किया. इसको लेकर चल रही खींचतान का आभास जयपुर प्रदेश मुख्यालय तक हुआ. वहीं रविवार को भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने भी प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मोहनलाल गुप्ता के निशाने पर कांग्रेस के जयपुर शहर अध्यक्ष और सरकार में काबिना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे. गुप्ता ने कहा खाचरियावास पेयजल समस्या को लेकर लगातार बयान देते हैं कि कहीं मटके नहीं फूट रहे लेकिन खाचरियावास इस दौरान यह भूल गए कि जिस विभाग के वो मंत्री है. उस विभाग की भी कभी सुध ले लिया करें.