राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नामांकन से पहले बोहरा का शक्ति प्रदर्शन...सैनी, राजे समेत एक साथ दिखे कई दिग्गज - भाजपा

जयपुर शहर से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने नामांकन सभा के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने बताया कि मिशन 25 और जयपुर में पिछली जीत से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा

By

Published : Apr 15, 2019, 12:51 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने अपने नामांकन सभा के जरिए शोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया. यहीं कारण है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो नेता बोहरा से नाराज चल रहे थे लेकिन आज वो बोहरा के मंथन सभा में एकजुट होकर साथ नजर आए.

ईवीटी भारत से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा और प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से खास बातचीत

मंच पर विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी, सुरेंद्र पारीक, मोहनलाल गुप्ता और कैलाश वर्मा मौजूद रहें. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पार्टी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में रामचरण बोहरा ने दावा किया कि जयपुर शहर भाजपा में कोई दिखा नहीं है, बल्कि यहां सब नेता एकजुट है और इसी एकजुटता के साथ वह अपना चुनाव जीतेंगे. जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने दावा किया की राजस्थान में भाजपा मिशन 25 हासिल करेगी तो ही जयपुर शहर में इस बार की जीत पिछले बाद ही जीत से कई बड़ी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details