जयपुर. प्रदेश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट इस बार एएसक्यू (एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल) संरक्षण में बुरी तरह से पिछड़ गया है. जयपुर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इन आंकड़ों को सार्वजिनक रूप से जारी कर दिया है. जारी किए आंकड़े में जयपुर एयरपोर्ट 22वें नंबर पर रहा है.
ASQ सर्वेक्षण में बुरी तरह पिछड़ा जयपुर एयरपोर्ट, 22वें नंबर पर पहुंचा - जयपुर
देशभर में 24 एयरपोर्ट का एएसक्यू सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट 22वें नंबर पर रहा है.
जानकारी के मुताबिक देशभर में 24 एयरपोर्ट का सर्वेक्षण किया गया था. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट 22वें नंबर पर रहा है. जबकि, रैंक के लिहाज से देखें तो पहले जयपुर एयरपोर्ट 69वीं रैंक पर था, लेकिन अब सर्वेक्षण में जयपुर एयरपोर्ट 112वीं रैंक पर पहुंचा है. जयपुर एयरपोर्ट को कुल 5 में से 4 प्वाइंट 42 अंक मिले हैं. जबकि दिसंबर माह की में जयपुर एयरपोर्ट को 4 प्वाइंट 64 अंक मिले थे.
सूत्रों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट के पिछड़ने के पीछे मुख्य कारण यात्रियों को समय पर सुविधा नहीं मिल पाना और साथ ही सभी चीजों का निरंतर रूप से महंगा होना बताया जा रहा है. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट कभी देश का नंबर वन एयरपोर्ट हुआ करता था तो वहीं जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है. हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी अपनी गिरती हुई रैंकिंग को किस तरह संभाल पाता है.