जयपुर . आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के करोड़ों रुपए के गबन के मामले का खुलासा करने के बाद अब राजस्थान एसओजी नवजीवन और संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी पर अपनी नकेल कस रही है.
एसओजी कस रही है नवजीवन और संजीवनी पर शिकंजा...दोनों सोसायटी के निदेशकों की तलाश में दी जा रही दबिश
आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के करोड़ों रुपए के गबन का खुलासा करने के बाद अब एसओजी लगातार शिकंजा कसने में जुटी है. एसओजी नवजीवन और संजीवनी को-ऑपरेटिव दोनों के खिलाफ जांच कर रही है...
सहकारिता विभाग के डायरेक्टर द्वारा नवजीवन और संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निदेशकों के खिलाफ करोड़ों रुपए के गबन की शिकायत एसओजी मुख्यालय में की गई. शिकायत मिलने के बाद एसओजी ने इस पूरे प्रकरण की तहकीकात करना शुरू किया. सहकारिता विभाग से मिली शिकायत के आधार पर एसओजी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में नवजीवन और संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का खुलासा हुआ. जिसके बाद एसओजी मुख्यालय में इन दोनों सोसायटी के निदेशकों व पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. फ़िलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच जारी है और दोनों सोसायटी से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एसओजी द्वारा जब्त किए गए हैं. वहीं, जैसे ही यह प्रकरण एसओजी के पास पहुंचा. वैसे ही इन दोनों सोसायटी के निदेशक व अन्य पदाधिकारी फरार हो गए, जिनकी तलाश में एसओजी की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. फिलहाल अब सबकी नजर इस पर है कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करोड़ों रुपए के गबन के खुलासे के बाद अब नवजीवन और संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कितने काले कारनामों का खुलासा एसओजी कर पाती है.