राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत में पहली बार होगी अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट्स मास्टर्स प्रतियोगिता - rajasthan

देश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कंपटीशन आयोजित हो रहा है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह कंपटीशन आगामी 24 जुलाई से 17 अगस्त 2019 तक राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तानी परिपेक्ष्य में आयोजित हो रहा हैं.

भारत में पहली बार होगी अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट्स मास्टर्स प्रतियोगिता

By

Published : May 15, 2019, 10:38 AM IST

Updated : May 15, 2019, 11:52 AM IST

जैसलमेर.देश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कंपटीशन आयोजित हो रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय कंपटीशन हर बार रुस ही आयोजित करता है. लेकिन पहली बार इसका आयोजन भारत कर रहा है. इसमें भारत सहित आठ देशों ने हिस्सा लिया है. जिसमें प्रमुख रुप से रूस और चीन शामिल हैं.

भारत में पहली बार होगी अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट्स मास्टर्स प्रतियोगिता

आर्मी स्काउट के पांचवें सीजन के आयोजन की तैयारियां मंगलवार से शुरू हो गई है. इसके उद्घाटन और समापन समारोह में राष्ट्रपति ,रक्षा मंत्री, सेनाध्यक्ष सहित अन्य कई अति विशिष्ट व्यक्तियों का आगमन भी संभावित है. इसमें भारत के अलावा रूस, चीन, बेलारूस, आर्मेनिया, कजाकिस्तान, बेल्जियम, सूडान, जॉर्डन ,उज्बेकिस्तान सहित 8 से 10 देश हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें कि 24 जुलाई से 17 अगस्त 2019 तक जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सेना खेलों के एक भाग के रूप में अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट्स मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय सेना खेलों के इस प्रारूप में संस्थापक सदस्य भाग लेने वाले देशों के रूसी प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ सैन्य और राजनयिक गणमान्य लोगों ने 14 और 15 मई को जैसलमेर सैनिक स्टेशन का दौरा किया. प्रतिनिधियों को जैसलमेर और पोकरण में बनाई गई विशेष प्रशिक्षण सुविधाओं को दिखाया गया और उसकी जानकारी दी गई.

अधिकारियों की टीम समग्र व्यवस्थाओं से प्रभावित रही और प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए भारतीय आयोजकों की सराहना की. रूसी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सभी टीमों को उत्कृष्टता के लिए सही अवसर प्रदान करेगा और अंतरराष्ट्रीय सैनिक सहयोग के लिए दीर्घकालिक लाभ प्रदान करेगा. प्रतियोगिता में मुकाबला प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया जाएगा और प्रतियोगिता के बीच उनके हौंसले को बढ़ावा देने सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की सुविधा के साथ-साथ भाग लेने वाले देशों के बीच सैन्य और तकनीकी सहयोग विकसित किया जाएगा.

Last Updated : May 15, 2019, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details