कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिसमें पुलिस ने 12 से फरार चल रहे आरोपी सुल्तान मीणा पुत्र भीमा जी मीणा निवासी पेच की बावड़ी को गिरफ्तार किया है.
उद्योग नगर थाना पुलिस ने12 साल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस के हाथ कितने लम्बे होते हैं. इसका प्रमाण कोटा में देखने को मिला. जहां 12 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है.
उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि 27 मार्च 2007 को प्रेम नगर सेकेंड निवासी बलजीत सिंह पुत्र हेमराज सिंह राजपूत थाने आया था. और थाने में आकर उसने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी . जिसमें उसने कहा था कि रात करीब 8 बजे वह प्रेम नगर सब्जी मंडी से आ रहा था. इसी दौरान सुल्तान मीणा ने रोककर उससे पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी.
बता दें कि जांच के बाद पुलिस ने पेच की बावड़ी थाना हिंडोली निवासी सुल्तान मीणा पुत्र भीमा जी मीणा को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रही. उसके बात पुलिस ने आरोपी को लगभग 12 साल बाद गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.