राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में सफाई व्यवस्था को दूर करने के लिए निगम करेगा जनता से सीधा संवाद - Rajasthan

जयपुर शहर की कॉलोनियों और गलियों में सफाई को लेकर नगर निगम अब सीधे जनता से संवाद करेगा. निगम सफाई निरीक्षकों को वार्ड और क्षेत्र निर्धारित कर उन्हें पुलिस की तर्ज पर बीट अधिकारी की जिम्मेदारी देगी. क्षेत्र और वार्ड में जगह-जगह उसके नंबर लिखे जाएंगे. जिससे सफाई नहीं होने पर जनता सीधे एसआई को फोन कर सकेगी.

जयपुर में सफाई व्यवस्था को दूर करने के लिए निगम करेगा जनता से सीधा संवाद

By

Published : Apr 9, 2019, 3:12 PM IST

जयपुर. शहर में सफाई के बिगड़े हालातों को पटरी पर लाने के लिए सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी के साथ ही वार्ड के सफाई निरीक्षक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. इसके लिए निगम के सफाई निरीक्षकों को वार्ड और क्षेत्र निर्धारित कर उन्हें पुलिस की तर्ज पर बीट अधिकारी की जिम्मेदारी दी जाएगी. निगम की कोशिश है कि एसआई और जनता के बीच संवाद कायम किया जाए. इस संबंध में निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने बताया कि एसआई के संबंधित क्षेत्र में हर गली मोहल्ले और कॉलोनी में नंबर लिखे जाएंगे. सफाई नहीं होने पर लोग सीधे एसआई को फोन कर सकेंगे. इसके बाद भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होने पर एसआई के साथ संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी. निगमायुक्त ने बताया कि सफाई कर्मचारी के पहचान पत्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को पहचान पत्र पहने जरूरी होंगे.

जयपुर में सफाई व्यवस्था को दूर करने के लिए निगम करेगा जनता से सीधा संवाद

इससे पहले शहर में सफाई व्यवस्था के बिगड़े हालातों को लेकर खुद निगमायुक्त ने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही जोन उपायुक्तों के साथ सफाई व्यवस्था के लिए रूट चार्ट बनाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए थे. अब जनता और निगम के बीच सीधे संवाद की योजना तैयार की गई है. निगम की ये कार्य योजना यदि मूर्त रूप लेगी तो शहर में सफाई भी नजर आने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details