डूंगरपुर.जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हाइवे पर टायर फटने के कारण खड़ी एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. जिसे गुजरात तस्करी की फिराक में थे.
लग्जरी कार से 2 लाख की अवैध शराब जब्त...तस्करों की तलाश जारी - पुलिस
डूंगरपुर में अवैध शराब तस्करी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले के मुकाबले अब शराब तस्कर लग्जरी गाड़ियों में तस्करी करते दिखाई दे रहे हैं. इसी के चलते पुलिस ने हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी टायर फटी गाड़ी में से करीब 2 लाख की शराब बरामद की है.
बिछीवाड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 8 पर आमझरा के पास एक स्कोडा कार खड़ी है. जिसका टायर फूटा हुआ है. उसमें शराब भरी हुई है. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार पुलिस टीम के साथ आमझरा पंहुचे जहां उन्हें कार खड़ी मिली. कार के पास जाकर देखा तो उसके आसपास कोई नहीं था और उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी.
बता दें कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और कार को थाने में रखा गया है. कार से महंगी ब्रांड की करीब 15 शराब की पेटियां बरामद की गई. जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इस शराब को तस्कर गुजरात तस्करी के फिराक में थे लेकिन कार का टायर फट जाने के कारण कार रुक गई और पकड़े गए. वहीं पुलिस अब कार के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश में जुटी है.