राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 8, 2019, 7:50 PM IST

ETV Bharat / state

आचार संहिता नहीं लगती तो टोंक में रेल हम लेकर आते- वसुंधरा राजे

टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ टोंक में रोड शो किया. रोड शो से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे टोंक जिले के भूतेश्वर महादेव मंदिर पूजा अर्चना किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रेल को लेकर कहा कि आचार संहिता की वजह से रेल का काम वहीं पर ही रुक गया और जो आगे नहीं बढ़ पाया.

आचार संहिता नहीं लगती तो टोंक में रेल हम लेकर आते- वसुंधरा राजे

टोंक. सोमवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे टोंक पहुंची और टोंक सवाई माधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के साथ रोड शो किया. रोड शो में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगे. रोड शो के बाद रुई पेंच मैदान पर आम सभा आयोजित हुई.

आचार संहिता नहीं लगती तो टोंक में रेल हम लेकर आते- वसुंधरा राजे

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद विकास में धीमी गति हुई है. जब हमारी सरकार थी तब हर जिले में विकास के कार्य करवाए गए. उन्होंने रेल को लेकर कहा कि आचार संहिता लग जाने के कारण रेल का कार्य वहीं पर ही रुक गया. अगर आचार संहिता नहीं लगती तो रेल को हम लेकर आते हैं.

वहीं सभा में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि नमो नारायण मीणा 10 साल तक केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी विकास के कार्य नही करवाएं. और मैंने 5 साल सांसद रह कर टोंक सवाई माधोपुर जिले में विकास के कार्य करवाएं और पूरे 5 साल जनता के बीच रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details