राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी में दम है तो दक्षिण में चुनाव लड़ कर दिखाएं- सिंघवी - Kerala

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें भगोड़ा बताया जाने और अन्य सवाल उठाने पर जवाब देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी को भगोड़ा बताया जा रहा है तो प्रधानमंत्री भी बड़े हैं क्योंकि वह गुजरात के उत्तर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जाकर चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : Apr 8, 2019, 4:17 PM IST

जोधपुर. सिंघवी ने साथ ही कहा कि मैं चुनौती देता हूं प्रधानमंत्री को कि वे देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक को छोड़कर किसी अन्य राज्य से चुनाव लड़ कर दिखाएं. राहुल गांधी में चुनाव जीतने की क्षमता है इसलिए वे वायनाड गए हैं अगर प्रधानमंत्री चुनाव जीत सकते हैं तो वह दक्षिण के राज्य में जाएं और चुनाव लड़के दिखाएं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी


सिंघवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केरल की वायनाड सीट को मुस्लिम और ईसाई बहुल सीट बता रहे हैं जबकि यह सीट 50 फ़ीसदी हिंदू वोटर की भी है. भारतीय जनता पार्टी हर चीज में धर्म और जाति को जोड़ती आई है और यह उनके चाल चरित्र को उजागर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details